बालों को स्ट्रॉन्ग , सिल्की , सॉफ्ट और फ्रिंज़ फ्री बनाने के लिए हेयर पैक।
- Get link
- X
- Other Apps
वैसे तो बालों का हेल्दी स्ट्रॉन्ग और सिल्की होना हमारे दिनचर्या , खान पान आदतें इनपर भी बहुत डिपेंड करता है, फिर भी पॉल्यूशन , पानी में क्लोरिन अधिक होना इन सबसे भी बाल खराब हो जाते हैं।
तो आज में आपको एक ऐसा पैक बताऊंगी जो आपके बालों को स्ट्रॉन्ग, हेल्दी , सिल्की और सॉफ्ट बनाएगा ।
तो आइए जानते हैं इस पैक के बारे मैं।
पैक की क्वांटिटी : एक कटोरी
यूसेज : एक दिन
पर्सन : 1 के लिए
सामग्री :
मुल्तानी मिट्टी : भीगी हुई आधा कटोरी
बेसन : 2 tbsp
ग्रीन टी बनी हुई : एक कप ( नोट - ग्रीन टी में ही मुल्तानी मिट्टी को भिगोएं )
दही : 1/4 कटोरी
विटामिन ई कैप्सूल : 2
बनाने की विधि :
ग्रीन टी में भीगी हुई मुल्तानी मिट्टी में दही ऐड करें और अच्छे से मिक्स करें। जरूरत हो तो और पानी ऐड कर लें
अब लास्ट मैं इस पैक में विटामिन ई कैप्सूल को पिंच करके उसके ऑयल को इस पैक में डाल दें।
आपका पैक तैयार है।
मुल्तानी मिट्टी में ऐसे कंपोनेंट्स होते हैं जो बालों को सॉफ्ट स्मूथ बनाते हैं।
ग्रीन टी जितनी हमारे बॉडी के लिए फायदेमंद होती है उतनी ही हमारे स्काल्प को भी फायदा देती है । और विटामिन ई कैप्सूल भी हमारे हेयर ग्रोथ के लिए बोहोत उपयोगी साबित होते हैं ।
एप्लीकेशन का तरीका :
बालों की लटों पर एक एक करके पैक अप्लाई करें और ऊपर की तरफ सेट करते हुए बन बना लें।
अब इस हेयर पैक को हेड कवर से कवर कर दें।
दो घंटे लगे रहने दें फिर सादे पानी से बिना शैंपू किए धो लें।
अगर आपके ड्राई , फ्रिंज़ी बाल हैं तो पैक अप्लाई करने से पहले ऑयलिंग जरूर कर लें।
अगर आपको एक अच्छा स्ट्रॉन्ग ऑयल घर पर बनाना हो तो मेरा पहले का ब्लॉग पढ़ें । लिंक डिस्क्रप्शन नीचे दिया हुआ है।
https://draft.blogger.com/u/1/blog/post/edit/4408550042059585720/8733685747238418209
धन्यवाद।
मेरा ब्लॉग पसंद आया तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
contact us :
pallavichhokar@gmail.com
lavi ke food blogs, home remedies and beauty tips
lavikeblogs.com
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Good pack
ReplyDeleteMujhe bohot fayeda hua h
thanks for your support
Deletethanks
ReplyDeletethanks for your support
ReplyDelete