A hair pack to make your hair healthy , soft , smooth and frizz free .

Image
  Every one specially females wants their hair to be strong,  smooth,  silky and frizzy free . However the health of our hair depends on our daily routine,  enough sleep,  food intake,  stress free life , healthy food habits and on regular exercise too , however this routine keeps us healthy from head to toe but in this busy life like maximum people are working can't follow all these and not everyone can afford helpers at home to get help to follow a healthy life . But doing some extra efforts we can get these benefits like eating salads , seasonal fruits,  soakd almonds . But by applying some good hair masks we can get good texture of hair and even strong hair too  . Today I will tell you a hair mask  hair remedy  to get strong , healthy  , smooth,  silky and frizz free hair .  Quantity of hain mask : 1 bowl for single time usage.  Person : 1 per  Ingredients  :  Fuller's earth soaked in water  : ...

कपूर के विभिन्न लाभ ।

 


कपूर हमारे भारत देश में पूजा , कथा , हवन इत्यादि में उपयोग किया जाता है। इसका इन सब विधियों में बड़ा ही महत्व है। इसके बिना कोई भी हवन इत्यादि कार्य पूरे नहीं होते। पर ऐसा क्यों है जो इसके बिना हवन पूरा नहीं हो सकता है।  पर ऐसा क्यों है? ऐसा इसलिए है क्योंकि कपूर एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है और हवन का मुख्य उद्देश्य ही आस पास के वातावरण को शुद्ध करना होता है।  हवन करने से जो धुआं होता है उसमें शामिल कपूर वहां मौजूद बैक्टीरिया , वायरस को खत्म करता है इसीलिए जब हम किसी घर में गृह प्रवेश करते हैं तो पहले वहां हवन करवाते हैं जिससे वहां कोई बैक्टीरिया ,  वायरस न बचे और सभी स्वस्थ रहें । पर इसके और भी गुण लाभ होते हैं जो में आपको बताती हूं।

1) दर्द से राहत दिलाने के लिए  : कई बार हमारी कुछ नसों में गांठें बन जाती हैं जो दर्द करती हैं या सर में तेज़ दर्द शुरू हो जाता है । ऐसे में कपूर आपके दर्द में राहत दे सकता है । गांठों को ठीक करने और दर्द दूर करने के लिए कपूर का तेल बना लीजिए और उससे नसों में गांठें हैं इनपर मालिश करिए और गांठ को रोज मालिश करके दबाइए , जल्द ही आराम मिलेगा । सर के दर्द के लिए आप बाहर से ऑइंटमेंट ले सकते हैं या घर पर बाम बना सकते हैं , इन ऑइंटमेंट या बाम में भी कपूर होता है जैसे टाइगर बाम । 

2) सांस लेने में दिक्कत : अक्सर सर्दी में, मौसम बदलने में या पेट की खराबी से जुकाम या सांस लेने में दिक्कत , धूल मिट्टी से एलर्जी हो जाती है और हम रात भर सो भी नहीं पाते हैं । ऐसे में आप बार बार जब भी uneasy फील हो कपूर के तेल को नाक में लगा लो , बोहोत राहत मिलती है। अगर सांस लेने में ज्यादा परेशानी हो रही हो तो अपने रूमाल में कुछ कपूर और छोटी हरी इलायची डाल और बांधकर उसकी पोटली बना लें और बार बार सूंघते रहें , सांस लेना आसान हो जाएगा।

3) पेट में इन्फेक्शन से बचाव  : हमारी नाभि का हमारे शरीर के लगभग सभी अंगों से कनेक्शन होता है इसलिए नाभि ( बेली बटन ) द्वारा किए गए कई उपाय आपके शरीर को स्वस्थ रखने में सहायक होते हैं जैसे नाभि में घी लगाने से रोज होंठ मुलायम रहते हैं । इसी प्रकार कोई भी इन्फेक्शन हमारे शरीर में ना बने इसलिए नाभि में रोज कपूर का तेल लगाना फायदेमंद होता है।

कपूर का तेल बनाने की विधि: 

किसी भी छोटी बॉटल में सरसों के तेल को पकाके उसमें डाल दीजिए। कपूर की लगभग 15 टिक्कियां लें और उन्हें किसी कपड़े में लपेटकर बेलन से मारकर या मूसल में पीसकर उसका पाउडर बना लें । अब इस पाउडर को पके हुए सरसों के तेल में डालकर अच्छे से हिला हिला कर मिक्स कर दें। एक दो दिन में ये तेल तैयार हो जाएंगे। इस तेल को हमेशा एडवांस में बनाकर रखें , समय पर बोहोत राहत देगा । 

बाम बनाने की विधि : 

एक कांच की कटोरी में एक बड़ी  चम्मच नारियल का तेल डालें । अब कपूर की 15 , 16 टिक्कियों को क्रश करके इस तेल में डाल दें । लास्ट में थोड़ी सी कोल्ड क्रीम ऐड करें और अच्छी तरह से मिक्स करके किसी डिब्बी में स्टोर करें। 

नोट : तेल या बाम जो भी बनाके स्टोर करें या यूज करें तो बॉटल या डिब्बी को सेम टाईम बंद कर दें नहीं तो कपूर की गंध उड़ जाति है ।

धन्यवाद । 

मेरा ब्लॉग पसंद आया तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

For contact us : 

pallavichhokar@gmail.com

lavikeblogs.com


Comments

Popular posts from this blog

Easy and tasty bread pizza.

easy way to make daal makhani at home.