हेयर क्रीम जो बालों को सॉफ्टनेस भी देती है और आपके ग्रे हेयर को कलर भी करती है , बनाएं घर पर।
- Get link
- X
- Other Apps
आजकल हमारी बिजी लाइफस्टाइल के कारण हम अपने बालों पर ज्यादा मेहनत नहीं कर पाते , अब चाहे वो जॉब की वजह से हो या हमारा फोन को बोहोत यूज करना , बालों की केयर नहीं हो पाती तो बाल रफ , फ्रिज , स्प्लिट एंड्स वगेरह हो जाते हैं। अब हम ऑनलाइन बोहोत से प्रोडक्ट्स गूगल करते हैं और पढ़के कि सो एंड सो शैंपू , कंडीशनर , सीरम , हेयर मास्क आदि अच्छे हैं प्रोडक्ट्स खरीद लेते हैं , पर लाभ नहीं मिलता ।
इसका एक सिंपल , ईजी, इंस्टेंट रेमेडी में आपके लिए लाई हूं ।
आज मैं आपको एक क्रीम बनाना बताऊंगी जो बनाने में ईजी है, इंस्टेंट है, बालों को सिल्की सॉफ्ट बनाती है और लगातार यूसेज से कलर भी करती है।
क्वांटिटी : एक कटोरी
यूसेज : एक दिन
पर्सन : एक
बनाने की सामग्री :
एलोवेरा जेल : आधी कटोरी
ऑलिव ऑयल : दो चम्मच
कॉफी : दो बड़े चम्मच
विटामिन कैप्सूल : 2
कंडीशनर कोई भी को आप यूज करते हैं : आधी कटोरी
बनाने की विधि :
एक कांच के छोटे बाउल में एलोवेरा जैल डालें । फ्रेश हो तो बेस्ट वरना मार्केट से भी हर्बल खरीद सकते हैं । अच्छे से ब्लेंड कर लें। अब इसमें ऑलिव ऑयल ऐड करें और अच्छे से मिक्स करें। अब इस मिक्सचर में काफी विटामिन कैप्सूल , और कंडीशनर ऐड करके अच्छे से ब्लेंड कर लें।
आपकी हेयर क्रीम तैयार है।
एप्लीकेशन का तरीका :
इस बनी हुई क्रीम को बालों को सेक्शन करते हुए अप्लाई करें और ऊपर की ओर सेट करते जाएं । चाहे तो क्लिप से फिक्स कर लें । दो घंटे रहने दें और उसके बाद नॉर्मल पानी से वाश कर लें । आपके बाल इतने सॉफ्ट हो जाएंगे कि आप हर बार हेयर वाश करने से पहले ये क्रीम जरूर लगाएंगे जो बनाने में ईजी और इसका रिजल्ट awsome है ।
सलाह : जिनके बाल बोहोत फ्रीजी, ड्राई या टैंगल्ड रहते हैं या सभी के लिए इसका बेस्ट रिजल्ट मिलेगा अगर आप साफ बालों में यानी शैंपू किए बालों में इस क्रीम को लगाएं। चाहे तो एक दिन पहले ऑयल मसाज करके शैंपू कर लें और वाश के बाद बालों में एलोवेरा जैल लगा लें । बेस्ट रिजल्ट मिलेगा।
धन्यवाद ।
मेरा ब्लॉग पसंद आया तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
For contact us :
pallavichhokar@gmail.com
lavikeblogs.com
Comments
Post a Comment