पनीर लबाबदार बनाएं घर पर ।
- Get link
- X
- Other Apps
तैयारी का समय : 20 min
बनाने का समय : 30 min
सर्विंग : 5 लोगों के लिए
प्यूरी बनाने के लिए सामग्री :
प्याज : 2 mid लंबे कटे हुए
टमाटर : 2 mid लंबे कटे हुए
लहसुन : 7-8 कलियां
अदरक - 1 छोटा टुकड़ा
हरी मिर्च : 2
काजू : 12 pcs
खड़े मसाले :
काली मिर्च - 5-6 , दाल चीनी - 1 stick , बड़ी इलायची - 1 pc , छोटी इलायची - 2 pcs
ऑयल : 1 tbsp
ग्रेवी के लिए सामग्री :
पनीर क्यूब्स में कटा हुआ और थोड़ा ग्रेट किया हुआ : 1/2 kg
ऑयल : 1 tbsp
प्याज : 1 बारीक कटी हुई
टमाटर : 2 बारीक कटे हुए
घी : 2 tbsp
मक्खन : 1 tbsp
जीरा : 1 tspn
तेज़ पत्ता : 1
साबुत लाल मिर्च : 2
लाल मिर्च पाउडर : 2 tsp
हल्दी पाउडर : 1/2 tsp
धनिया पाउडर : 2 tsp
नमक स्वादानुसार
गरम मसाला पाउडर : 1/2 tsp
शाही पनीर मसाला : 1 tbsp
दही : एक कटोरी
क्रीम या मलाई : एक कटोरी
कसूरी मेथी : 1 tbsp
हरा धनिया कटा हुआ : 100 grm
बनाने की विधि :
तवे पर सभी खड़े मसालों को भून लें, तेज़ पत्ते और हरी इलायची को छोड़कर और अलग रख दें।
एक पैन में लंबी कटी हुई प्याज, टमाटर, लहसुन , अदरक , हरी मिर्च , भुने खड़े मसाले , काजू सब डालकर गैस पर चढ़ा दें । अब इस पैन में थोड़ा सा पानी और ऑयल ऐड करें। लिड से ढक कर थोड़ी देर पकाएं । जब ये थोड़ा पक जाए तो गैस बंद कर दें और इसे ठंडा होने दें।
जब ये ठंडा हो जाए तो इसे मिक्सर में डालकर ग्राइंड कर लें और साइड में रख दें।
अब पैन में घी गर्म करें। गर्म घी में जीरा, तेज़ पत्ता, साबुत लाल मिर्च डालकर फ्राई करें । गैस सिम करके इसमें मक्खन डालें । अब इस पैन में कटी हुई प्याज फ्राई करें।जब प्याज फ्राई हो जाए तो उसमें कटे टमाटर डालकर पकाएं । जब ये पक जाए तो दही में लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स करें और पैन में छोड़ दें और गैस ऑन करके मंदी आंच कर दें। अच्छे से मिक्स करें और ढक कर मंदी आंच पर पकने दें। जब मसाला तेल छोड़ दे तो उसमें नमक , गरम मसाला, शाही पनीर मसाला डाल कर अच्छी तरह से मिक्स करें और भून लें। अब इस ग्रेवी में बनाई हुई प्यूरी डाल दें और पकाएं । अब इस ग्रेवी में क्रीम / मलाई जो भी है डाल दें । अब कसूरी मेथी डाल दें साथ में थोड़ा पानी लगभग एक कटोरी , ग्रेटेड पनीर डाल कर पकाएं ।
पनीर क्यूब्स ऐड करें , हरी इलायची ऐड करें और अच्छे से पकाएं।
गैस बंद कर दें।
हरे धनिए से गार्निश करें।
गर्म गर्म रोटी , फुल्का , तंदूरी रोटी या नान के साथ सर्व करें।
धन्यवाद ।
मेरा ब्लॉग पसंद आया तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
contact us:
pallavichhokar@gmail.com
lavi ke food blogs, home remedies and beauty tips
lavikeblogs.com
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment