रफ , फ्रीजी़ , कर्ली हेयर को स्मूथ करने के लिए केराटिन ट्रीटमेंट घर पर
- Get link
- X
- Other Apps
सभी लोगों के हेयर स्ट्रेट नहीं होते । कुछ के मिक्स , कुछ के कर्ली , कुछ के फ्रिज़ी , कुछ के डल भी होते हैं और कुछ के उम्र , टेंशन , बीपी, पानी में क्लोरिन अधिक होना , गलत पौष्टिकता रहित भोजन करना जैसे जंक फ़ूड खाना इत्यादि, पूरी नींद न लेना ,देर रात तक जागना , पानी कम पीना , डेंड्रफ , हेयर प्रोडक्ट्स जो हम यूज करते हैं इत्यादि से खराब हो जाते हैं।
वैसे तो हमारे बालों की कंडीशन बोहोत सी चीजों पर डिपेंड करती है जैसे पोष्टिक भोजन लेना , टैंशन न लेना , समय पर सोना और उठना , कम से कम 8 litr पानी दिन में जरूर पीना, केमिकल रहित हेयर प्रोडक्ट्स यूज करना पर अगर सब न कर पाएं तो कुछ होम रेमेडीज जिनके कोई साइड इफेक्ट्स नहीं होते उनमें से एक में आप को बताना चाहती हूं यूज कर सकते हैं।
लेडीज बड़े बड़े ब्यूटी सालोन में जाकर केराटिन ट्रीटमेंट करवाती हैं जिसे प्रोटीन ट्रीटमेंट भी कहते हैं जिससे कुछ समय के लिए बाल बोहोत स्मूथ , सिल्की हो जाते हैं पर इन प्रोडक्ट्स में जो वो केराटिन ट्रीटमेंट के लिए यूज करते हैं उनमें केमिकल्स होते हैं जो बाद में आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकता है। पर जो होम रेमेडी में आपको बताऊंगी उससे आपके बाल बिलकुल स्मूथ सिल्की हो जाएंगे बिना केमिकल के । इस रेमेडी से बालों को प्रोटीन मिलता है जो बालों के लिए बोहोत जरूरी होता है।
तो आइए जानते हैं वो केराटिन ट्रीटमेंट होम रेमेडी क्या है?
तैयारी का समय : 10 min
बनाने का समय : 5 min
क्वांटिटी : 1 कटोरी , 100 ml
यूसेज : वन्स
सामग्री :
कॉफी पाउडर : 2 चम्मच
उबले हुए चावल : 2 चम्मच
दही : 1/4 कटोरी
एलोवेरा जैल : 1/2 कटोरी
केला : 1 ( अगर वेजिटेरियन हैं तो) / अंडों का पीला भाग : 2 ( अगर नॉन वेजिटेरियन हैं तो )
आपका फेवरेट कंडीशनर ( कोई भी)
बनाने की विधि:
मिक्सर में ये सभी सामग्री - कॉफी , चावल , दही छोड़के एलोवेरा जैल , केले / अंडे डाल कर ब्लेंड कर लें ।
अब इस ब्लेंड मिक्सचर को दही और कंडीशनर के साथ हल्के हाथों से मिक्स कर लें।
अप्लाई करने की विधि:
हेयर ब्रश की सहायता से बालों को सेक्शन करते हुए अप्लाई करें।
इस मिक्सचर को अपने बालों के टेक्सचर के अकॉर्डिंगली रिपीट करें जैसे बाल ज्यादा रफ हैं तो हर हफ्ते रिपीट करें वरना तीन बार या दो बार कर सकते हैं महीने में ।
इस एप्लीकेशन से कर्ली हेयर भी सॉफ्ट कर्ल्स बन जाते हैं । ये सॉल्यूशन थोड़ा पतला बनता है तो बहता है इसलिए इरिटेशन ना हो इसके लिए अपने शोल्डर्स पर एक हैंडी टॉवल रख लें ।
नोट - ऊपर बताएं बातों का भी ध्यान रखें और बालों को प्रोटीन देने के साथ साथ बॉडी को भी प्रोटीन दें अपने भोजन में जैसे अंडे , स्प्राउट्स , काले चने , दालें , बादाम इत्यादि ।
अगर आपके बाल ज्यादा रफ या बोहोत झड़ते हैं तो इसे अप्लाई करने से पहले बालों में ऑयल मसाज भी कर लें
ऑयल घर पर बनाना चाहते हैं बालों को स्ट्रॉन्ग करने के लिए तो मेरा पहले का ब्लॉग पढ़िए , link description नीचे हैं।
https://draft.blogger.com/u/1/blog/post/edit/4408550042059585720/8733685747238418209
contact us : pallavichhokar@gmail.com
lavi ke food blogs, home remedies and beauty tips
lavikeblogs.com
मेरा ब्लॉग पसंद आया तो कमेंट में जरूर बताएं।
धन्यवाद ।
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment