बालों को पोषण देने और मजबूत बनाने के लिए तेल।
- Get link
- X
- Other Apps
मेरे पिछले ब्लॉग में मैने बालों को काला करने और उन्हें मजबूत बनाने के लिए मेंहदी पैक बनाना बताया था। इस पैक के साथ अगर आप एक घंटे इस तेल को लगाके जो आज में आपको बताऊंगी मसाज करें और एक घंटा रहने दें और फिर मेंहदी पैक लगाएं तो एफेक्ट डबल हो जाता है। अगर आपको उस हेयर पैक की डिटेल चाहिए तो नीचे लिंक डिस्क्रप्शन दिया है।
तैयार तेल लगभग 300 ml
सामग्री:
> जैतून ( ऑलिव ऑयल) का तेल - 350 ml
अगर आप कोई और तेल लेना चाहें तो ले सकते हैं।
> मेथी दाना - 50 gm
> कलोंजी - 50 gm
> अलसी के बीज ( फ्लेक्स सीड्स) - 50 gm
> नीम के पत्ते - लगभग 10
> तुलसी के पत्ते - लगभग 10
> करी पत्ता - लगभग 10
> ग्वार पट्ठा ( एलो वेरा) छोटे कटे हुए
> एक छोटी प्याज लंबी कटी हुई
> गुड़हल के फूल या पत्ते / गुड़हल पाउडर ( हिबिसकस फ्लावर, लीव्स/ पाउडर)
> आंवले कटे हुए / सूखे आंवले / आंवला पाउडर
> शिकाकाई के कुछ टुकड़े / शिकाकाई पाउडर/ आंवला शिकाकाई पाउडर
> भृंगराज के पत्ते / भृंगराज सूखे हुए / भृंगराज पाउडर
> कुछ लहसुन की कलियां
बनाने की विधि:
>सबसे पहले एक लोहे की कड़ाही / कोई भी कड़ाही लें। > उस कड़ाही में जो तेल आपने यूज करने के लिए लिया है उसे कड़ाही में डालकर गर्म करें।
> जब तेज़ गर्म हो जाए तो उसमे मेथी दाना, कलोंजी और अलसी के बीज डालकर तड़काएं ।
> जब ये सब तड़क जाए तो इसमें कटी हुई प्याज, लहसुन की कलियां, आंवले अगर हरे लिए हैं तो डाल कर फ्राई करें।
> जब ये गोल्डन ब्राउन हो जाए तो इसमें तुलसी के पत्ते, नीम के पत्ते, भृंगराज के पत्ते अगर पत्ते लिए हैं तो ,करी पत्ता,गुड़हल के फूल अगर फूल लिए हैं तो , एलोवेरा डालकर पकने दें 1 min तक।
> अब इसमें शिकाकाई के टुकड़े , भृंगराज अगर सूखे लिए हैं तो इन्हे भी डाल दें और थोड़ा पकाएं । जब तक झाग आते हैं तब तक पकाएं , झाग बंद हो जाएं तो गैस बंद कर दें।
> अगर कोई भी पाउडर लिए हो तो उन सभी को लास्ट में डालके मिक्स करें ।
> अगर कोई भी पाउडर तेल बनाने में डाला है तो इस तेल को मलमल के कपड़े से छान लें वरना छलनी से छान लें ।
> एक कांच की बॉटल में स्टोर करें।
नोट : अगर ऑयल और मेंहदी पैक दोनो लगाने का मूड न हो तो ऑयल से मसाज करके हॉट टॉवल सिर पर रैप करें , ऑयल का पूरा पोषण मिल जाएगा स्काल्प और बालों को। इस तेल में नीम और तुलसी को डालना है कि इसके फायदे होते हैं कि स्काल्प में कोई भी प्रोब्लम जैसे डैंडरफ , इचिंग इत्यादि ।
धन्यवाद ।
मेरा ब्लॉग पसंद आया तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment