Easy to make protein hair mask with covering the grey hair by regular usage.

robots.txt generated by www.seoptimer.com User-agent: * Disallow: Disallow: /cgi-bin/ Sitemap: http:/lavikeblogs.com/sitemap.xml # Blogger Sitemap created on Tue, 20 Jun 2023 03:53:36 GMT # Sitemap built with https://www.labnol.org/blogger/sitemap User-agent: * Disallow: /search Allow: / Sitemap: https://www.lavikeblogs.com/atom.xml?redirect=false'&start-index=1'&max-results=500
नमस्कार सभी को।
मेरे पिछले ब्लॉग में मैंने मां दुर्गा के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि के विषय में बताया था। आज नवरात्रि का आठवां दिन है । नवरात्रि के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा होती हैl
महागौरी ने अपनी तपस्या के द्वारा गौर वर्ण प्राप्त किया था इसलिए इन्हें महागौरी कहते हैं ।सांसारिक रूप में इनका स्वरूप बोहोत ही उज्वल , श्वेतवर्णा , श्वेत वस्त्र धारी चतुर्भुज युक्त एक हाथ में त्रिशूल , दूसरे हाथ में डमरू लिए हुए , जो सफेद वृषभ अर्थात बैल पर सवार हैं।
महागौरी की उपमा शंख, चक्र, और कुंद के फूल से दी गई है ।इनकी चार भुजाएं हैं । इनके ऊपर के दाहिने हाथ में अभय मुद्रा और नीचे के दाहिने हाथ में त्रिशूल है। ऊपर वाले बाएं हाथ में डमरू और नीचे वाले बाएं हाथ में वर मुद्रा है । इनकी उपासना से पूर्व संचित पाप भी नष्ट हो जाते हैं ।उपासक सभी प्रकार के पवित्र और अक्षय पुण्यों का अधिकारी हो जाता है ।
नवरात्रि के आठवें दिन कन्या पूजन का विधान है । कुछ लोग नवमी के दिन भी कन्या पूजन करते हैं । कन्याओं की संख्या जो कन्या जीमने आएं 2,3,5,7,8,9,10 अच्छी होती है ।कन्याओं की आयु 2वर्ष से 10 वर्ष तक ही होनी चाहिए। 2वर्ष की कन्या कुमांरी , 3वर्ष की कन्या त्रिमूर्ति , 5 वर्ष की कन्या रोहिणी, 7 वर्ष की चंडिका , 8 वर्ष की कन्या शांभवी ,9वर्ष की कन्या दुर्गा तथा 10 वर्ष की कन्या सुभद्रा मानी जाती है । अष्टमी और नवमी के दिन कन्याओं को भोजन कराने से मां दुर्गा के सभी रूपों की असीम कृपा प्राप्त होती है।
धन्यवाद ।
मेरा ब्लॉग अच्छा लगा तो कॉमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं तथा सब्सक्राइब करें।
Jai mata di
ReplyDelete